बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रौद्योगिकी मिशन (आत्मा परियोजना) की गवर्निग बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

प्रकाशित तिथि : 11/12/2020

रूद्रपुर 10 दिसम्बर, 2020 (सू.वि.)- रूद्रपुर 10 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रौद्योगिकी मिशन (आत्मा परियोजना) की गवर्निग बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने राज्य से बाहर एवं राज्य के अंदर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण एवं भ्रमण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण एवं भ्रमण आयोजित कराते समय कृषकों के चयन में पारदर्शिता बरती जाए एवं ऐसे कृषकों का चयन किया जाए जो उक्त विषय पर कार्य करने के इच्छुक है। उन्होने कहा कि खेती से संबंधित अच्छी जानकारियां कृषकों को उपलब्ध कराना है जिससे कि वह अपने उत्पादन में सुधार ला सके। उन्होंने सहायक निदेशक रेशम को निर्देशित किया कि रेशम पालक से सम्बंधित कृषकों को कर्नाटक में भ्रमण कराया जाए जहाँ पर रेशम का अच्छा कार्य होता है। उन्होंने उद्यान एवं पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना के साथ युगपतिकरण करते हुए आजीविका सवर्धन से सम्बंधित प्रदर्शनों को आयोजित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग में संचालित विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में ऐसे कृषक जिनके पास कम कृषि भूमि है उन कृषकों को चिह्नित करें ताकि उनको योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा राज योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सुपर सिडलर रोलर और मल्चर उपलब्ध कराया गया है, जिससे कि पराली जलाने पर प्रभावी कंट्रोल किया जा सके। मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना ने आत्म परियोजना की समीक्षा के दौरान विभागवार विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, पीडी हिमांशु जोशी, सहायक आयुक्त गन्ना कपिल मोहन आदि मौजूद थे।
———————————————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशकध्जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com