बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में किसान बन्धु की बैठक आयोजित हुई

प्रकाशित तिथि : 20/09/2021
trh

रूद्रपुर 20 सितम्बर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में किसान बन्धु की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कृषकों की मांग पर सभी मण्डी सचिवो को निर्देश दिये कि मण्डियों में अनाज की बोरियों को उतारने हेतु रैम्प का शीघ्र निर्माण करें ताकि अनाज की बोरियों को मंडियों में आसानी से उतारा जा सकें। उन्होने सहायक गन्ना आयुक्त को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों की छोट-छोटी सड़को के निर्माण हेतु आगामी जिला योजना में प्रस्ताव रखे ताकि किसानों को फसल व लोगों को आने जाने में असुविधा न हो व चीनी मिलो को समय से चलाये जाने हेतु अभी से प्लांनिंग करते हुये तैयारियां पूरी कर लें। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरों की समय-समय पर सफाई करंे ताकि किसान अपनी फसलों को आसानी से सिंचाई कर सकें। उन्होने कहा कि जल भराव की स्थिति न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी किसान बन्धु की बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अवश्य बुलाया जाये ताकि किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सकें व किसानों की गोष्टि भी कर ताकि कृषकों के सुझाव मिले एवं विशेषज्ञों द्वारा सामाधान किया जा सकें। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोक-थाम हेतु समय से टीकाकरण किया जाये। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि फसलों में डालें जाने वाले किटनाशक व उर्वक को कृषि विभाग व कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही डाले। क्योकि अधिक कीटनाशक व खाद डालने से फसल व मनुष्य को नुकसान पहुंचने की सम्भावना भी हो सकती है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ0 अभय सक्सेना, सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन, मंडी सचिव कैलाश शर्मा, कृषक ठा0 जगदीश सिंह, सलविन्दर सिंह, दल जीत सिंह रंधावा, पे्रम सिंह सहोता, कुलदीप सिंह, बलविन्दर सिंह, अरूण कुमार शर्मा, अनोखे लाल, नरेन्द्र सिंह, मोहन लाल वर्मा आदि उपस्थित थे।
———————————————

संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com