बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 25/08/2021
IMG_1824de

रूद्रपुर 25 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल के माध्यम से जनपद के सभी एसडीएम व बीडीओ से कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज 07 सितम्बर 2021 तक सतप्रतिशत करने की तैयारियों व सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक एवं बीडीओ को निर्देश दिये कि 07 सितम्बर 2021 तक सतप्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जिसके लिये सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उन स्थानो को चिन्हित करे जहां पर कम वैक्सीनेशन हुआ है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन हेतु सेशन साईड बढाते हुये वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाये ताकि लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर के सभी ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी, आशा, आशा फेसीलेटर, एएनएम, एनजीओ, आदि टीम को लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सीएचसी, पीएचसी में लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन को सतप्रतिशत  कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन के कार्यो में कही पर कोई समस्या आती है तो वे मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराये ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि सिडकुल क्षेत्र मंे वैक्सीनेशन हेतु आरएम सिडकुल से समन्वय स्थापित करते हुये छुटे हुये कार्मिको के लिये वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि आज ही सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करते हुये वैक्सीनेशन हेतु प्लान तैयार सूची शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद में शुक्रवार व शनिवार को महा अभियान के तहत वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होने उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटो को वैक्सीनेशन के कार्य हेतु लगाते हुये आईसीआईसी के तहत प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी सीएमओ को निर्देश दिये है कि अपने अधीनस्थों को कड़े निर्देश जारी करें की वैक्सीनेशन में तेजी लाये किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी के स्तर पर लापरवाही पाई गई तो सम्ब्न्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, एसडीएम विवेक प्रकाश, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, डीडीओ डा0 महेश कुमार, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।
———————————————
संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com