बंद करे

जन-सुनवाई दिवस 03 फरवरी 2020

प्रकाशित तिथि : 03/02/2020
IMG_7540v

रूद्रपुर 03 फरवरी- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 58 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु आयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व समस्याओ के निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें व सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दूरभाष पर भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर आम जन की समस्याए सुने व समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये गये कि वे सीएम हैल्पलाईन पर आ रही शिकायतो को स्वयं देखे व समय से शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराये। उन्होने सभी विभागाध्यक्ष को स्वयं इन कार्यो की मानिटरिंगं करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत अवास उपलब्ध कराने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, अन्त्योदय राशन कार्ड बनाये जाने के, भूमि संबन्धित विवादों को सुलझाने, मुख्यमंत्री राहतकोष से आर्थिक सहायता, पुत्री के विवाह हेतु धनराशि उपलब्ध कराने, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, विद्युत बिल, भूमि को लीज पट्टे पर स्वीकृत आदि से संबन्धित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।
भूरा देवी पत्नी श्री हीरा लाल निवासी वार्ड न0ं 06 रम्पुरा रूद्रपुर ने मुख्यमंत्री राहतकोष से आर्थिक सहायता प्रदान करने, श्रेया भल्ला पुत्री संजय भल्ला निवासी ई डबलूएस-522 आवास विकास वार्ड नं0 20 रूद्रपुर तहसील ने स्थायी निवासी प्रमाण पत्र जारी करने, ओम प्रकाश पुत्र श्री घासी राम निवासी शिवनगर रूद्रपुर ने बिजली के बिल को कम से कम व डेढ- दो माह  का समय दिलाये जाने, मुनेश्वरी देवी पत्नी सूरजबली खैलडिया तहसील खटीमा जिला उधम सिह नगर ने कैनाल विभाग की रिक्त पड़ी भूमि को लीज पटटे पर स्वीकृत किये जाने, अविनाश प्रसाद गुप्त पुत्र श्री लक्ष्मण प्रसाद गुप्त निवासी ग्राम गणेशपुर तहसील रूद्रपुर ने राशन कार्ड सूचारू करने एवं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाने, रेनू देवी पत्नी स्व0 शिवराज सिंह निवासी छत्रपुर डाम तहसील रूद्रपुर पुत्र के इलाज एवं आवास हेतु मकान उपलब्घ कराये जाने, नरेश कुमार ग्राम नेता जी नगर तहसील रूद्रपुर ने मार्ग व नाली निर्माण कराये जाने, सतपाल सिंह ठुकरान लोसभाग प्रभारी बसभ्पा कार्यालय भूरारानी रोड रूद्रपुर ने सड़क नाली तथा पार्किग के निर्माण के तथा जन समस्यों के, बख्तारवर सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी पहाड़ी उकरौली तहसील सितागरंज ने गिरवी भूमि देकर बिना रूपये लौटाये कब्जा करने, जोहरा बेगम पत्नी शाहिद हुसेन निवासी केलाखेड़ा तहसील बाजपुर ने बैंक कर्मचारी की लापरवाही से हुये आर्थिक नुकसान, बाबू राम पुत्र भीमसेन निवासी राजा कालोनी टाजिट कैम्प रूद्रपुर ने सिडकुल फैक्टी डाबर में शेष बचे 6-7 वर्ष पुराने पी0एफ0 को अपने बेटे की आॅखों के ईलाज कराये जाने, सुशान्त मण्डल पुत्र स्व0 मानदार मण्डल निवासी मं0न0ं डी0/22वार्ड नं0 03 टांजिट कैम्प रूद्रपुर ने सड़क चैड़ीकरण हेतु की भूमिधरी कृषि जमीन जबरन लेने से रोकने व आदि शिकायतें प्राप्त हुई
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ शैलजा भट्ट, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।

फ़ोन –05944-250890