बंद करे

जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 08/01/2020

रूद्रपुर 08 जनवरी- प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा0 उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग सरदार इकबाल सिंह दिनांक 09 जनवरी 2020 को प्रातः 11ः05 बजे से 1ः00 बजे तक मुख्यालय रूद्रपुर में स्थित सभागार में अल्पसंख्यक समुदाय के जन-सामान्य को अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम का आयोजन व जनपदीय स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श तथा 2ः00 बजे से 3ः00 बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं में कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा कर अपरान्ह 3ः05 बजे सितारगंज के लिए प्रस्थान करेगें।
– – – –
2- सेवायोजन विभाग द्वारा टैगोर नगर, स्टेडियम, शक्तिफार्म, उधमसिंह नगर में दिनांक 25 जनवरी 2020 को प्रातः- 10ः00 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0 पन्त ने बताया मेले में रिटेल, मार्केटिंग, लोजिस्टिक्स, होटल, आईटीआई, सिक्योरिटी आदि से नियोजकों के प्रतिभाग करने की संभावना है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस (एन.सी.एस.) की वेबसाइटwww.ncs.gov.in में अपना पंजीयन करें। पंजीयन करने के बाद अपने लाॅगइन आईडी एवं पासवर्ड से एन.सी.एस. पोर्टल पर   Jobseeker Tab esa Participate in Job  fairs and events ij tkdj MEGA JOB FAIR in Uttrakhand, UdhamSinghNagar on 25 Jan 2020 (Job Fair ID: CMP- 05590-K4C1P4) पर क्लिक कर मेले में भाग ले सकते है। उन्होने कहा अभ्यार्थियों को नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल पर पंजीयन करते समय कोई परेशानी होती है तो टोल फ्री नम्बर-1800-425-1514 पर काॅल कर सकते है अथवा किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, उधमसिंह नगर से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890