बंद करे

जनपद में नेटवर्क सेवा सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतु बीएसएनएल के अधिकारियों व समस्त मोबाईल सर्विस प्रोवाइडरों की बैठक

प्रकाशित तिथि : 13/03/2019
Meeting of BSNL officials and all mobile service providers

रूद्रपुर 12 मार्च- लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को देखते हुये जनपद में नेटवर्क सेवा सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा बीएसएनएल के अधिकारियों व समस्त मोबाईल सर्विस प्रोवाइडरों की बैठक ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा निर्वाचन के दौरान इन्टरनेट सेवाएं द्रुतगति से कार्य करे इसके लिये बीएसएनएल के अधिकारी व समस्त मोबाईल सर्विस प्रोवाइडर जिन क्षेत्रों में कनेक्विटि प्रभावित हो रही हो वहा टावरों की रेन्ज बढायें। उन्होने कहा पंतनगर एयरपोर्ट के पास व आईआईएम काशीपुर के पास शीघ्र टावरों की स्थापना की जाय ताकि उन क्षेत्रों में अच्छी कनेक्विटि आ सकंे। उन्होने कहा लोक सभा निर्वाचन को देखते हुये जनपद के दस प्रतिशत मतदान केन्द्र वेवकास्टिगं से जोडे जाने है। इस लिये उन क्षेत्रों में भी इन्टरनेट की अच्छी कनेक्विटि हो। उन्होने कहा कलक्टेªट परिसर व कन्ट्रोल रूम में भी 24 घन्टे इन्टरनेट सेवायें दुरस्त होनी चाहिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उत्तम सिंह चैहान,बीएसएनएल के डीके शर्मा,एससी त्रिपाठी,अरूण कुमार,विरेन्द्र सिंह,आईडिया के निशाकान्त,अमरेन्द्र सिंह,जीओ के अमित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन -05944-250890