बंद करे

कार्यदायी संस्थाओ द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा

प्रकाशित तिथि : 28/06/2019
IMG_2219 (1)v

रूद्रपुर, 28 जून- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज कार्यदायी संस्थाओ द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे पाॅवर प्रजेन्टेेशन के माध्यम से की व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जो भी कार्य किये जाए व समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त होने चाहिए ताकि लोगो को योजनाओ का लाभ समय से लम्बे समय तक मिलता रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा जो भी भवन निर्माण जिस विभाग द्वारा कराये जा रहे है विभागीय अधिकारी भी समय-समय पर भवनो की गुणवत्ता को देखे साथ ही कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर कार्यो मे गति लाये। उन्होने कहा जो भवन पूर्ण हो चुके है, उन्हे शीघ्र हस्तानान्तरित किया जाए ताकि सम्बन्धित भवनो का प्रयोग समय से प्रारम्भ हो सके। उन्होने कहा जो भी नये भवन बनाये जा रहे है उसमे कलर पैटर्न के लिए मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क करे ताकि भवनो मे एकरूपता आ सके। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जिन भवनो का निर्माण बजट न होने के कारण रूका हुआ है उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि शासन से धनराशि की मांग की जा सके। उन्होने कहा भवनो के हस्तानान्तरण से पूर्व भवन मे जो कमियां है, उसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से ठीक करा लिया जाए। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा आरडब्लूडी विभाग द्वारा जो कार्य पूर्ण कर लिये गये है, उनमे सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियो से जांच करा ली जाए। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा भी निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस अवसर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, अल्पसंख्यक अधिकारी यशवंत सिंह सहित अन्य लोनिवि, आरडब्लूडी, पेयजल निर्माण निगम, उ0प्र0राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890