बंद करे

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019

प्रकाशित तिथि : 19/08/2019

रूद्रपुर 19 अगस्त- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 को देखते हुए जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने हेतु अपरजिलाधिकारी प्रशासन को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता व कानून व्यवस्था विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता व कानून व्यवस्था अधिशासी अभियंता गा्रमीण निर्माण सेवा को प्रभारी अधिकारी परिवाद, शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष जिला सेवायोजन अधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी परिवाद, शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष नियुक्त किया गया है। जिला विकास अधिकारी, को प्रभारी अधिकारी (कार्मिक), जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, को प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) मुख्य शिक्षाधिकारी व उप शिक्षाधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया है। जिला सूचना अधिकारी व सहायक निदेशक, रेशम को प्रभारी अधिकारी (मीडिया/वीडियोग्राफी) अतिरिक्त जिला सूचनाधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी (मीडिया/वीडियोग्राफी) जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी खानपान व्यवस्था/ संचरण कार्यक्रम, जिला खाद्य सुरक्षाधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी खानपान व्यवस्था/संचरण कार्यक्रम नियुक्त किया गया है। उन्होनें मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी-निर्वाचन व्यय विवरण व सभी ब्लाॅको के उप कोषाधिकारियों को सह प्रभारी अधिकारी-व्यय विवरण नियुक्त किया गया है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी-यातायात/ईधन, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी यातायात/ईधन नियुक्त किया गया है। अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग उधमसिंह नगर को प्रभारी अधिकारी-बैरिकेटिंग,टैन्टेज,ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग खटीमा, रूद्रपुर, काशीपुर को सह प्रभारी अधिकारी-बैरिकेटिंग,टैन्टेज,ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था, नियुक्त किया गया है। कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को प्रभारी अधिकारी-सूचना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी-सूचना नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल नियुक्त किये अधिकारियों को निर्देश दिये है वे सभी कार्य उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/मुख्य विकास अधिकारी के नियंत्रण में करेंगें।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

 फ़ोन-05944-250890