बंद करे

प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्य एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है

प्रकाशित तिथि : 10/11/2020

रूद्रपुर 10 नवम्बर,2020- प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्य एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य 11 नवम्बर को हल्द्वानी से प्रस्थान कर 11 बजे सितारगंज में नव निर्मित बस अड्डे के उद्दघाटन कार्यक्रम मंे प्रतिभाग करेगें। तदुपरांत श्री आर्य 01 बजे हल्द्वानी के लिये प्रस्थान करेगें।
———————————————-
योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल– diousnagar2013@gmail.com