• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

प्रदेश के राज्यपाल ले0 ज0(रि0) गुरमीत सिंह के पंतनगर एयपोर्ट पहुचने पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पुष्प देकर स्वागत किया

प्रकाशित तिथि : 06/06/2022
teh

पन्तनगर/रूद्रपुर (सू.वि.) 06 जून 2022- प्रदेश के राज्यपाल ले0 ज0(रि0) गुरमीत सिंह के पंतनगर एयपोर्ट पहुचने पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पुष्प देकर स्वागत किया। राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर यात्रियों से मुलाकात कर हाल-चाल पुछा। इस दौरान छोटी बच्ची को दुलार करते हुये पढ़ाई आदि के बारे में पूछा व अच्छे से पढ़ाई करने को कहा। राज्यपाल को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तद्दपश्चात महामहिम पंतनगर एयरपोर्ट से कार द्वारा नैनीताल के लिये प्रस्थान किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह आदि मौजूद थे।
——————————-

अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,