बंद करे

प्रदेश के माहामहिम राज्यपाल ले0 ज0 (सेनि0) गुरमीत सिंह एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है

प्रकाशित तिथि : 18/09/2021

रूद्रपुर 18 सितम्बर,2021- प्रदेश के माहामहिम राज्यपाल ले0 ज0 (सेनि0) गुरमीत सिंह एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल 19 सितम्बर 2021 को देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 9.50 बजे गुरू नानक एकेडमी हैलीपैड नानकमत्ता पहंुचेगें। तद्पश्चात राज्यपाल कार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे गुरूद्वारा सहिब नानकमत्ता पहंुचेगें 10 बजे से 11.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। तद्दुपरांत राज्यपाल 11.25 बजे गुरू नानक एकेडमी नानकमत्ता से देहरादून के लिये प्रस्थान करेगें।
———————————————

संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com