• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपदवासियों को आगन्तुक नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी

प्रकाशित तिथि : 01/01/2021
DM Photovv

रूद्रपुर 31 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपदवासियों को आगन्तुक नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी। उन्होने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नव वर्ष समस्त जनपदवासियांे के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाये। उन्होने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं की सभी के जीवन में नया सवेरा, नई खुशियां आये। उन्होंने कहा की नये वर्ष में नई उर्जा एवं उत्साह के साथ हम सभी अपने दायित्वो का निर्वहन करें, ताकि जनपद ऊचाईयों के नये आयाम छू सकें। उन्होंने नव वर्ष पर सभी को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हुए अच्छाईयों को अपनाने एवं आदर्शो को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर हम सबको यह भी संकल्प लेना चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरेतियों को दूर करते हुए हम नशा मुक्त समाज की स्थापना करें, साथ ही वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दो गज की दूरी, फेस मॉस्क एवं सेनेटाईजेशन जैसे पहलुओं का विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के मंत्र को आत्मसात करने तथा कोविड की गाईडलाइन का कडाई से अनुपालन करने की अपील करते हुये कहा कि हमे कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये अपनी खुशियों को एक दूसरे में बाटे। उन्होने कहा कि कोरोना काल में सभी के जीवन में काफी उतार चढाव रहा है ईश्वर करे कि नव वर्ष में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त हो जाये ताकि सभी लोगों का जीवन समान्य हो जाये।
—————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com