बंद करे

मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से जनपद में किये जा रहे जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्यो के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियो एवं सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 24/12/2020
IMG_9597IMG_9597

रूद्रपुर 23 दिसम्बर,2020- मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से जनपद में किये जा रहे जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्यो के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियो एवं सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद में जल जीवन मिशन के कार्यो को युद्धस्तर पर करते हुये सतप्रतिशत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये है उनका 28 दिसम्बर,2020 तक लम्बित बिलो का 75 प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें व 25 प्रतिशत भुगतान सत्यापन के बाद किया जाय। उन्होने कहा कि स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र में 10 जनवरी,2021 तक जल जीवन मिशन के तहत अधिक से अधिक कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपदो में स्थापित हैण्पम्प कितने चालू स्थिति व कितने बन्द पडे है उसका अलग-अलग डाटा प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि जनपद के सभी विद्यालयों पानी से अच्छादित है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित विभाग को ई-चेक करने के निर्देश दिये गये थे जिसमे कुछ विद्यालयो में हैण्डपम्प व पाईप लाईन क्षतिग्रस्त पाये गये थे जिनमे मरम्मत का कार्य चल रहा है व 69 आंगनबाडी केन्द्रों में भी पानी उपलब्ध कराना का कार्य गतिमान है जिन सभी कार्यो को लक्ष्य के सपेक्ष 28 दिसम्बर,2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार , मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सहित जल संस्थान, जल निगम व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
———————————————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-70550070
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890,ईमेल – diousnagar2013@gmail.com