बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि विकास खण्ड/न्याय पंचायत स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसम्बर,2020 को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जायेगा

प्रकाशित तिथि : 24/12/2020

रूद्रपुर 23 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि विकास खण्ड/न्याय पंचायत स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसम्बर,2020 को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। उन्होने बताया है कि सुशासन दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसम्बर (शुक्रवार) को 12 बजे से देश के किसानों को सम्बोधित करेंगे। जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों हेतु मुख्य कृषि अधिकारी को नोडल व सहायक रेशम अधिकारी को सह नोडल अधिकारी नामित किया है। इसी प्रकार समस्त न्याय पंचायत स्तर पर जिला पंचायतराज अधिकारी को नोडल व जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) को सहायक नोडल अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वयक के रूप में कार्य करेगें। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड खटीमा हेतु कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, सितारगंज सहायक निदेशक डेयरी, रूद्रपुर सहायक गन्ना आयुक्त, गदरपुर अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई रूद्रपुर, बाजपुर मुख्य उद्यान अधिकारी, काशीपुर सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, तथा जसपुर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी काशीपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड खटीमा के न्याय पंचायत झनकट के राजकीय इण्टर कालेज झनकट में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम हेतु सहायक विकास अधिकारी सहकारिता गौरव शर्मा व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमनदीप कौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। न्याय पंचायत विगराबाग के राजकीय इण्टर कालेज श्रीपुर विचुवा हेतु क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी भगवान सिंह फत्र्याल व ग्राम पं.वि.अ./ग्रा.वि.अ. तनुज धामी, न्याय पंचायत खेतलसण्डा के थारू राजकीय इण्टर कालेज बण्डिया हेतु प्रशुधन प्रसार अधिकारी दिलीप कुमार व ग्रा0वि0अ0 मीरा पासवान, न्याय पंचायत बण्डिया के राजकीय इण्टर कालेज बण्डिया हेतु सह0वि0अ0 राजूराम व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 कु0 चन्द्रकला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सितारगंज में न्याय पंचायत कल्याणनगर के सरस मार्केट पण्डरी सितारगंज हेतु स0वि0अ0 सहकारिता व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 शमीम अहमद, न्याय पंचायत सिसौना के पंचायत भवन सिसौना हेतु क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी हरि सिंह पवार व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 देवेन्द्र सिंह, न्याय पंचायत विरिया के पंचायत भवन डोहरा हेतु पशुधन प्रसार अधिकारी भास्करलाल व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 सुखलाल राणा, न्याय पंचायत नानकमत्ता के पंचायत भवन विडौरा हेतु स0वि0अ0पंचायत कैलाश चन्द्र बहुगुणा व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 इसरार हुसैन, रूद्रपुर में न्याय पंचायत बगवाडा के पंचायत भवन हेतु स0वि0अ0 सहकारिता बलराज सिंह व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 केके मलकानी, न्याय पंचायत वण्डिया के पंचायत भवन तुर्कागौरी में क्षे0 प्रसार अधिकारी खडक सिंह पिल्खववाल व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 रवि चन्द्रा, न्याय पंचायत नारायणपुर के पंचायत भवन रामेश्वरपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 सुमित कुमार, न्याय पंचायत दरऊ के पंचायत भवन दरऊ में सह0वि0अ0 पंचायत धीरेन्द्र कुमार पंत व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 पार्वती चन्द्र, न्याय पंचायत बरा के काॅमन सर्विस सेन्टर बरा में गन्ना विकास अधिकारी धर्मनाथ व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 विनोद गिरी, गदरपुर में न्याय पंचायत गोविन्दपुर के पंचायत भवन कुल्हा में क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी शंकर लाल व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 विकास गोस्वामी, न्याय आनन्दखेडा के राजकीय इण्टर कालेज जय नगर में पशुधन प्रसार अधिकारी विपिन चन्द्र शर्मा व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 दीपक अस्गोला, बराखेडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मझराझुण्डी ग्राम पंचायत सकैनिया में सह0 वि0अ0 पंचायत राजपाल सिंह व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 योगेश उपाध्याय, बाजपुर के न्याय पंचायत काॅमन सर्विस सेन्टर सरकडी में स0वि0अ0 सहकारिता गंगा सिंह व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 काशीनाथ, चकरपुर के बहुउद्देशीय भवन में पशुधन प्रसार अधिकारी शिव सिंह फत्र्याल व ग्रा0पं0वि0अ0/ ग्रा0वि0अ0 जसवीर सिंह, बरहैनी के पंचायत भवन में पशुधन प्रसार अधिकारी जगमोहन कम्बोज व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 सुमित चैहान, सरकडा के पंचायत भवन जगन्नाथपुर में सह0वि0अ0 ललित ग्वाल व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 सुनील कुमार, काशीपुर के खडकपुर देवीपुरा के काॅमन सर्विस सेन्टर धनौरी में स0वि0अ0 सहकारिता संजय मियान व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 बलवीर सिंह, कुण्डेश्वरी के राजकीय इण्टर कालेज में क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी नवीन चन्द्र जोशी व ग्रा0पं0वि0अ0 /ग्रा0वि0अ0 सतीश चन्द्र सैनी, जसपुर के भरतपुर पंचायत भवन कुण्डा में स0वि0अ0 सहकारिता गजेन्द्र सिंह व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 मुकेश कुमार, अहमद नगर के पंचायत भवन सुरजपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी तारा चन्द्र व रूहीनाज, मेघावाला के पंचायत भवन पतरामपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी ललित मोहन व मो0 अफाक, पुरनपुर के पंचायत भवन में गन्ना विकास अधिकारी तेजपाल सिंह व ग्रा0पं0वि0अ0/ग्रा0वि0अ0 दीप्ति सागर को सम्बन्धित कार्यक्रम स्थल हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विकास खण्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर 10 बजे से कृषि कार्यशाला किया जाय, जिसमे कृषकों को कृषि एवं रेखीय विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी जाय व स्टाॅल भी लगाये जाय तथा कृषि से सम्बन्धित समूहो के भी स्टाॅल लगाकर जानकारी उपलब्ध करायी जाय व मा0 प्रधानमंत्री द्वारा कृषकों को सम्बोधन के प्रसारण हेतु प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एलइडी स्कीन व प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर टेलिबिजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायकों,सांसदों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, दर्जाधारी मंत्रियों के साथ ही क्षेत्र के काश्तकारो/प्रगतिशील कृषकों को आमंत्रित किया जाए। उन्होने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये कार्यक्रम स्थलो पर सेनेटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर एवं आक्सीजन लेवल जांच हेतु आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है।
———————————————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-70550070
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 705500702
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com