बंद करे

कोरोना संक्रमण को रोकने व आम आदमी को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह ने विभिन्न स्थानो का भ्रमण किया

प्रकाशित तिथि : 23/03/2020
IMG_1671v

रूद्रपुर 23 मार्च,2020- कोरोना संक्रमण को रोकने व आम आदमी को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह ने रूद्रपुर बाजार के अन्तर्गत डीडी चैक, भगत सिंह चैक, गल्ला मण्डी, सीरगोटिया, इन्दिरा चैक, भूतबंगला, भदईपुरा, बगवाडा, लालपुर,किच्छा मुख्य बाजार, यूपी बार्डर गुमचुईया स्थानो का भ्रमण किया। उन्होने लोगो से कहा कि वह कही पर भी अनावश्यक भीड न लगाये। जिन स्थानो पर पांच से अधिक लोग इकठ्ठा थे उन्हे जागरूक किया गया। उन्होने कहा एक व्यक्ति के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी आवश्य होनी चाहिये। उन्होने कहा अपने को सुरक्षित रखने के लिये सभी लोग मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करें व संक्रमण से बचाव के लिये अपने घरो में ही रहे। जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल स्टोर में जाकर दवा, मास्क, सैनेटाइजर की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा यूपी बार्डर गुमचुईया, पूलभट्टा का भी निरीक्षण किया। एसएसपी ने बाहरी राज्यो से आ रहे लोगो से कहा वह जनपद में पहुंचने के बाद 14 दिन तक अवश्य रूप से होम क्वारंटीन में रहेगें। उन्होने कहा यह समाज के हित के लिये किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसपी क्राईम देवेन्द्र पिंचा, उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश उपस्थित थे।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com