बंद करे

विभाग परिसम्पत्तियों को अभिलेखो में विभाग के नाम दर्ज कराया जाने एवं विभागीय परिसम्पत्तियों को अतिक्रमण युक्त कराये जाने के सम्बन्ध में

प्रकाशित तिथि : 25/06/2019

रूद्रपुर, 25 जून-विभाग परिसम्पत्तियों को अभिलेखो में विभाग के नाम दर्ज कराया जाने एवं विभागीय परिसम्पत्तियों को अतिक्रमण युक्त कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा 26 जून, 2019 को प्रातः 10.30 बजे से बैठक आहूत की गई है। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया प्रभागीय वनाधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम रूद्रपुर, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त कार्यालयध्यक्ष उक्त बैठक मे अपनी अद्यावधिक स्थिति के साथ ससमय प्रतिभाग करे।
– – – –
2-मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया भारत सरकार द्वारा प्रो0 प्रशांत चन्द्र महालनोबिस द्वारा आर्थिक नियोेजन तथा सांख्यिकीय के क्षेत्र मे कियेे गये उल्लेखनीय योगदान के उपलक्ष्य मे उनके जन्मदिवस 29 जून को वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष सांख्यिकीय दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बतया इस वर्ष 29 जून साख्यिकीय दिवस पर ‘‘सत्त विकास लक्ष्य’’ विषय को विचार विमर्श हेतु लिया गया है। उन्होने इस सम्बन्ध मे जनपद के महाविद्यालयो के प्राचार्यो को कहा है कि उक्त विषय पर सांख्यिकीय दिवस मनाये जाने हेतु गोष्ठी तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन अर्थशास्त्र/सांख्यिकीय संकाय द्वारा करवाये जाये ताकि छात्रों मे सांख्यिकीय के प्रति जागरूकता विकसित हो सके।

– – – –
सहायक जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890