बंद करे

जन-सुनवाई दिवस 08 जुलाई 2019

प्रकाशित तिथि : 08/07/2019
DSCN1015ty

रूद्रपुर, 08 जुलाई- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 74 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने,पेन्शन,मछली तालाब हेतु पट््ट,विद्युत, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी श्री द्धारिका प्रसाद निवासी ग्राम बरा तहसील किच्छा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाये जाने के सबंध में, श्रीमती सुमनलता पत्नी बच्चन लाल निवासी राजीव नगर वार्ड न0ं 11 मेलाघाट रोड तहसील खटीमा दिव्यांग व अनुसूचित जाति की पीड़ित महिला का शेष बचें ऋण वसूली प्रपत्र आर0सी0 को निरस्त करने व ऋण माफ करने के सबंध में, लछमन सिंह पुत्र श्री चुन्नी सिंह निवासी ग्राम अहमनगर तहसील जसपुर तालाब का पट्टा जारी करने के सबंध में, शंकर सरकार रविन्द्र नगर वार्ड न0ं 37 रूद्रपुर खराब टान्सफार्मर को बदलने हेतु प्रार्थना पत्र,करतार सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह ग्राम वानूसी तहसील खटीमा भूमि विवाद के सबंध में, फौजा सिंह पुत्र श्री जोध सिंह निवासी वार्ड न0ं 20 जगतपुरा रूद्रपुर वृद्धावस्था पेशंन उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र,खूव सिंह पुत्र श्री नथ्थू सिंह निवासी ढ़ाडीपुरा धरमपुर तहसील जसपुर ग्राम सभा के खाली पड़े 89 तालाबों का पट्टा प्रगति करने के सबध्ंा में, इन्दर सिंह पुत्र मचेल सिंह निवासी हरिपुरा हरसान बाजपुर सरकारी टयूब्बैल को जगत सिंह आदि के द्वारा स्वयं के निजी प्रयोग व अन्य की सिचंाई हेतु पैसे वसूली के सम्बन्ध में, ूमलकीत सिंह एवं समस्त ग्रामवासी गाम जुड़का तहसील काशीपुर ग्राम जुड़का मंे पिछले 22 वर्षो से चल रही चकबंदी प्रकिया पूर्ण करा कर भूमि के चक किसनों को सौपने के सम्बन्ध में आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत ंिसंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890