आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 हेतु आयोग से आवंटित ECIL Mack M-3 EVMs & VVPATs की आयोग के मानकों के अनुसार FLC का कार्य दिनांक 20 सितम्बर, 2021 से राज्य के सभी जनपदों में एक साथ प्रारम्भ किया जायेगा

रूद्रपुर 17 सितम्बर,2021- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज वीडियों काॅन्फे्रन्सिंग के माध्यम से आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 हेतु आयोग से आवंटित ECIL Mack M-3 EVMs & VVPATs की आयोग के मानकों के अनुसार FLC का कार्य दिनांक 20 सितम्बर, 2021 से राज्य के सभी जनपदों में एक साथ प्रारम्भ किया जायेगा। जिसे विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पादन किया जायेगा। FLC का कार्य FLC की देख रेख में किया जायेगा। आयोग द्वारा बताया गया कि FLC हाॅल में इवीएम व वीवीपैट जांच के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानको के अनुसार समुचित व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, आईएफएलसी के नोडल अधिकारी अनिल गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी जेपी टम्टा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी
———————————————
संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com