29 जुलाई 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
प्रकाशित तिथि : 22/07/2019
रूद्रपुर 22 जुलाई- जिला सेवायोजन कार्यालय/माॅडल कैरियर सेन्टर, ऊधमसिंह नगर द्वारा बेरोजगार अभियार्थियों हेतु 29 जुलाई 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार जिला सेवायोजन कार्यालय,ऊधमसिंह नगर में किया जाना है उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल ने बताया आभ्यार्थियों की योग्यता 10वीं/12वीं या आई0टी0आई0
व उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890