बंद करे

21 जुलाई 2019 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रपुर के तत्वाधान में 11ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 12/07/2019

रूद्रपुर, 12 जुलाई- जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया है कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग उत्तराखण्ड द्वारा निर्णय लिया गया है कि जनपद में प्रचलित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के के अन्र्तगत सभी सम्मानित लाभान्वित उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्र्तगत खाद्यान वितरण किया जाना है। जिला पूर्ति अधिकारी ने उपभोक्ताओं से कहा कि खाद्यान वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के निवारणार्थ हेतु उपभोक्ता टोल फ्री न0-1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
– – – –
02- अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया है कि 21 जुलाई 2019 को राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्रपुर, में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रपुर के तत्वाधान में 11ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें जिले के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने विभाग की विभिन्न विकास परक योजनाओं से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामाग्री व फार्म तथा विभागीय बैनर लगाने व शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए है।
– – – –
03- सचिव/सिविल जज (सी0डी0) अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि 21 जुलाई 2019 को राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्रपुर, में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रपुर के तत्वाधान में 11ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निःशुल्क प्रचार सामाग्री व फार्म जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र,विधवा पेंशन, बोना पेंशन, आदि के फार्म भरे जायेगें। उन्होने कहा कि शिविर में मुख्यचिकित्सा अधिकारी द्वारा निःशुल्क ओ0पी0डी0 के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों एवं आम जनता को चिकित्सा सुविधाए व दवाई भी दी जायेगी। उन्होनें कहा कि शिविर मे पात्र व्यक्तियों के विकलांग प्रमाण पत्र, कानूनी सम्बन्धित जानकारी भी दी जयेगी।

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890