16 अगस्त को प्रातः 11 बजें किसान बन्धुओं के साथ बैठक
प्रकाशित तिथि : 14/08/2019
रूद्रपुर (सू0वि0)14 अगस्त,2019-मूख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना ने बताया है कि 16 अगस्त दिन (शुक्रवार) को प्रातः 11 बजें जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जनपद के किसान बन्धुओं के साथ कलैैक्टेट डॅा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक आयोजित होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि ससमय स्वयं बैठक में प्रतिभाग करें।
– – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,