15 फरवरी, 2020 को द्वितीय इन्वेस्टर समिट उधमसिंह नगर का आयोजन सांय 04 बजे से होटल रेडिसन ब्लू रूद्रपुर उधमसिंह नगर मे आयोजित किया जा रहा है
रूद्रपुर 11 फरवरी 2020- 15 फरवरी, 2020 को द्वितीय इन्वेस्टर समिट उधमसिंह नगर का आयोजन सांय 04 बजे से होटल रेडिसन ब्लू रूद्रपुर उधमसिंह नगर मे आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा ने बताया इस इन्वेस्टर समिट मे जनपद मे नये उद्योगो की स्थापना के इच्छुक उद्यमियो को एकल खिडकी प्रणाली के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार उद्यम की स्थापना मे पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। जिस हेतु उद्यमी एवं उत्तराखण्ड सरकार के मध्य एमओयू भी हस्ताक्षरित होगा। श्री वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नये उद्योगो को लगाने के इच्छुक उद्यमी जो जनपद उधमसिंह नगर मे पूंजी निवेश करना चाहते है वह क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा के मोबाईल नम्बर 94129-23570 व महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र चंचल वोहरा के मोबाईल नम्बर 94589-24093 पर सम्पर्क कर सकते है।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।