15 जुलाई 2019 प्रातः 10ः00 बजे से गुणवत्ता चिन्ह अंकित आंचल सुप्रीम पशु आहार पर संगोष्ठी आयोजित की गई ह
प्रकाशित तिथि : 12/07/2019
रूद्रपुर 12 जुलाई- डा0 रतन सिंह मेमोरियल आडिटोरियम पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पंतनगर में 15 जुलाई 2019 प्रातः 10ः00 बजे से गुणवत्ता चिन्ह अंकित आंचल सुप्रीम पशु आहार पर संगोष्ठी आयोजित की गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्रबन्धक निदेशक यू0सी0डी0एफ0 प्रकाश चन्द्र ने बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास डा0 धन सिंह रावत होंगें अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव उत्तराखण्ड शासन डा0 आर मीनाक्षी सुन्दरम् प्रतिभाग करेंगें
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
ऊधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890