बंद करे

13 जुलाई, 2020 की रात्रि 12 बजे से 16 जुलाई, 2020 की रात्रि 12 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन किया

प्रकाशित तिथि : 15/07/2020

रूद्रपुर-14 जुलाई- कोरोना पांजिटिव केसो की लगातार बढती संख्या को देखते हुए उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने नगर निगम रूद्रपुर एवं उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र फूलबांग, छतरपुर, मटकोटा, बिन्दुखेडा, भमरौला मे 13 जुलाई, 2020 की रात्रि 12 बजे से 16 जुलाई, 2020 की रात्रि 12 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन किया है, इसी तरह उप जिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेयी ने सम्पूर्ण नगर पालिका परिसर बाजपुर व उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र नंदपुर, नरकाटोपा, केशोवाला, चकरपुर, खमरियां, लखनपुर, घनसारा, बहादुरगंज, हरलालपुर, महेशपुरा, मुण्डियाकलां एवं गांव बाजपुर मे 13 जुलाई, 2020 की रात्रि 12 बजे से 16 जुलाई, 2020 की रात्रि 12 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया है। उप जिलाधिकारी ने बताया आम नागरिक उक्त अवधि के दौरान अपने घरो मे बने रहेंगे। मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त किसी भी दशा मे घर से निकलना पूर्णतः प्रतिबन्ध है। लाॅकडाउन मे बैंक प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक खुले रहेंगे। नागरिको को आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु रूद्रपुर मे नगर निगम रूद्रपुर व बाजपुर मे नगर पालिका परिसर बाजपुर के अधिकारियो व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियो द्वारा दूध, फल, शब्जी आदि की होम डिलीवरी की जायेगी। लाॅकडाउन अवधि मे अति आवश्यक सेवाओ मे घरेलू गैस एजेंसी एवं पेट्रोल पम्प प्रातः 07 बजे से सांय 07 बजे तक खुले रहेंगे। सभी सरकारी चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय मे पंजीकृत चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। उप जिलाधिकारी रूद्रपुर व उप जिलाधिकारी बाजपुर ने बताया लाॅकडाउन अवधि मे एक जनपद से दूसरे जनपद व प्रदेश मे जाने के लिए भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार शर्ते पूर्व की भांति रहेगी।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com