08 मई को प्रातः 11 बजे बाढ स्टेरिंग कमेटी की बैठक आहुत की गयी है
प्रकाशित तिथि : 07/05/2019
रूद्रपुर 06 मई – आगामी मानसून को दृृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में दिनांक 08 मई को प्रातः 11 बजे बाढ स्टेरिंग कमेटी की बैठक आहुत की गयी है। उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों से ससमय पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com