बंद करे

08 फरवरी, 2020 से 20 फरवरी, 2020 तक यूएस कार्निवाल का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 23/01/2020
IMG_7030v

रुद्रपुर 23 जनवरी- विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी 08 फरवरी, 2020 से 20 फरवरी, 2020 तक यूएस कार्निवाल का आयोजन गांधी पार्क मे किया जा रहा है। कार्यक्रम में किये जाने वाले कार्यो तथा तैयारियों के सम्बन्ध मे समीक्षा जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कैम्प कार्यालय मे की गई। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये है आपसी सामन्जस्य से उनका निर्वहन करे। जिलाधिकारी ने बताया कार्निवाल के साथ-साथ गांधी पार्क मे वृहद सरस मेले का भी आयोजन 08 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जा रहा है ताकि स्थानीय उत्पादों को पहचान मिलने के साथ-साथ उन्हे बाजार मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कार्निवाल के आयोजन से जनपद को जहां अलग पहचान मिलेगी वही पर्यटको का आवागमन बढेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कार्निवाल व सरस मेले हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय पर कर ली जाए साथ ही जिन कार्यो की निविदा आमंत्रित करनी है उसे भी समय से आमंत्रित कर लिया जाए। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गांधी मैदान को पूरा समतल कर लिया जाए ताकि बरसात का पानी इकठ्ठा न हो। उन्होने कहा पंडालो को इस तरह तैयार किया जाये ताकि बरसात होने पर भी कार्यक्रम हो सके। उन्होने कहा कार्निवाल को देखते हुए पार्किंग की उचित व्यवस्था करने हेतु पार्किंग स्थलो का चिन्हिकरण किया जाए।उन्होने कहा इस का प्रचार-प्रसार वृहद रूप मे करते हुए देहरादून, हरिद्वार व दिल्ली हाईवे पर होर्डिग्स लगाई जाए ताकि अधिक से अधिक लोगो को कार्निवाल की जानकारी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा पर्यटन को बढावा देने के लिये कार्निवाल के अन्तर्गत वाटर स्पोर्टस, एरो स्पोर्टस, होट एयर बैलून आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कहा वाल पेटिंग प्रतियोगिताए के अन्तर्गत रूद्रपुर के साथ-साथ काशीपुर व सितारगंज मे भी प्रतियोगिताए कराई जायेगी। उन्होने कहा सरकारी भवनो के चाहर दिवारी पर पेंटिग कराई जाए। उन्होने अधिकारियो से कहा कार्निवाल व सरस मेले को आयोजित करने के लिये एक कार्य योजना बना ली जाए, उसी योजना के अनुसार कार्य किये जाए। उन्होने कहा इस कार्यक्रम मे सभी लोगो की व्यक्तिगत रूची होनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग कार्निवाल व सरस मेले का लाभ उठा सके।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, पीडी हिमांशु जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव, एमएनए जयभारत सिंह, एसडीएम मुक्ता मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एआरटीओ पूजा नयाल, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890