बंद करे

08 फरवरी से 20 फरवरी, 2020 तक यूएस कार्निवाल/सरस मेले का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 07/02/2020

रूद्रपुर 07 फरवरी- जनपद को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढाने, जनपद मे छिपी हुई प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने तथा हस्तशिल्प को बाजार देने के उद्देश्य से गांधी पार्क रूद्रपुर में दिनांक-08 फरवरी से 20 फरवरी, 2020 तक यूएस कार्निवाल/सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया कार्निवाल के प्रथम दिन 08 फरवरी को सांय 03 बजे सरस मेले का उद्घाटन, 07 बजे यूएस कार्निवाल का उद्घाटन, 07.30 बजे अल्मोडा के कलाकारो द्वारा छोलिया नृत्य तथा 08 बजे पंजाबी गायक जसवीर जस्सी, 09 फरवरी को सुबह 10 बजे से यूजीटी का उद्घाटन, सांय 04 बजे केरियर काउन्सलिंग, 07 बजे प्रकाश बिष्ट द्वारा कुमायूनी लोक नृत्य, 08 बजे अमित सागर एवं किशन महिपाल लाईव, 10 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफोरमेंस, सांय 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे आयुष मोहन व लक्ष्य मोहन की सरोद सितार की जुगलबंदी, 08 बजे गुजरात का लोक नृत्य, 11 फरवरी को 10 बजे यूजीटी परफोरमेंस, 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे राजस्थानी लोक नृत्य, 08 बजे चंडीगढ का स्वास्तिक फ्यूजन बैंड, 12 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफोरमेंस, सांय 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे हिमांचल प्रदेश का लोक नृत्य, 08 बजे सुष्मिता घोष बसु का बालीवुड कथक, 09 बजे मुशायरा, 13 फरवरी को सुबह 10 बजे यूजीटी परफोरमेंस, 10.30 बजे बौर जलाशय मे साइक्लोथन, 11 बजे वाटर स्पोर्टस का उद्घाटन, सांय 07 बजे गांधी पार्क में गुजरात, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश का लोक नृत्य, 08 बजे वारसी बन्धुओ की कव्वाली, 14 फरवरी को सुबह 10 बजे गांधी पार्क मे यूजीटी परफोरमेंस, 11 बजे बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे जौरसार का लोक नृत्य, 08 बजे शहीदों के नाम एक शाम, 15 फरवरी को सुबह 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 04 बजे रेडिसन ब्लू मे इन्वेस्टर समिट, सांय 07 बजे गांधी पार्क में गढवाल का लोक नृत्य, 08 बजे मेगा स्टार नाईट, 16 फरवरी को 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 06.30 बजे भांगडा, 07 बजे ममता जोशी की सूफी म्यूजिक, 09 बजे कवि सम्मेलन, 17 फरवरी को 11 बजे हरिपुरा बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे गिद्धा नृत्य, 08 बजे मालनी अवस्थी के भोजपुरी गाने, 18 फरवरी को सुबह 11 बजे हरिपुरा जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 08 बजे राधिका चोपडा की गजल, 19 फरवरी को सुबह 11 बजे बौर जलाशय मे वाॅटर स्पोर्टस, सांय 04 बजे गांधी पार्क मे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे बंगाली लोक नृत्य, 08 बजे कंटेमपरी बालीवुड डांस तथा 20 फरवरी को सांय 08 बजे गांधी पार्क मे समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890