04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के तीसरे दिवस 22 मार्च शुक्रवार को 01 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये
प्रकाशित तिथि : 22/03/2024
रूद्रपुर 22 मार्च, 2024 (सू.वि.) 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के तीसरे दिवस 22 मार्च शुक्रवार को 01 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे अजय भट्ट पुत्र कमलापति भट्ट (भारतीय जनता पार्टी) निवासी रानीखेत के लिये लक्षमण सिंह खाती पुत्र किशन सिंह खाती गांधी नगर लालकुॅआ द्वारा 04 सैट नामांकन पत्र लिये गये। नामांकन के तीसरे दिन भी किसी के द्वारा नामांकन नही किया गया।
इस दौरान डेजिगनेटेड रिटर्निंग आफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।
—————————————–
गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,