बंद करे

हैण्डीक्राफ्ट को बढावा देने के लिए 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक होटल रेडिसन मे एक कार्यशाला का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 25/09/2019

रूद्रपुर 25 सितम्बर-जिला प्रशासन उधमसिंह नगर के सहयोग से हैण्डीक्राफ्ट को बढावा देने व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ द्वारा निर्मित सामान को बाजार उपलब्ध कराने के लिए 27 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक होटल रेडिसन मे एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया महिलाओ द्वारा बनाये गये हैण्डीक्राफ्ट के सामानो मे डिजाईनो मे सुधार करने व उनके द्वारा बनाये गये सामान को उचित मूल्य दिलाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया खटीमा मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ररवन योजना के अन्तर्गत पहैनिया हैण्डीक्राफ्ट क्लस्टर द्वारा बनाये जा रहे हैण्डीक्राफ्ट पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होने कहा इस कार्यशाला के बाद पहेनिया क्लस्टर के अन्तर्गत जो 07 गांव का चयन किया गया है, उन गांवो मे भी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यशाला मे अपर सचिव ग्राम्य विकास डा0 रामविलास यादव के साथ ही मार्केटिग व डिजायनिंग के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890