बंद करे

हरेेला पर्व के पावन अवसर पर विकास भवन परिसर व प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र मे पौध रोपण कार्यक्रम किया गया

प्रकाशित तिथि : 17/07/2019
20190717v

रूद्रपुर 17 जुलाई- हरेेला पर्व के पावन अवसर पर आज मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व मे अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा विकास भवन परिसर व प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र मे पौध रोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरेले की शुभकामनाये देते हुए कहा कि हरेला हरियाली, सुख समृद्धि व जागरूकता का प्रतीक है। हमारे पूर्वजो ने वृक्षो को बचाने के लिए अनवरत प्रयास किये और हमारी पीढ़ी को स्वस्थ सुरक्षित पर्यावरण प्रदान करने मे सहयोग किया। इसी तरह आने वाली पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण देने के लिए हमें भी संकल्प लेना होगा। ‘हरेला’ के महत्व को दर्शाते हुए उन्होने कहा कि दुनिया में हरेला शायद ऐसा एकमात्र त्योहार होगा जिसमें जीवों के कल्याण के साथ साथ प्रकृति संरक्षण की कामना भी की जाती है। पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने की संस्कृति की ऐसी सुंदर झलक देवभूमि उत्तराखंड में ही दिखती है। उन्होने कहा हरेला पर्व के शुभ अवसर पर हमे यह संकल्प लेना है कि जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी लोग वृक्षारोपण अवश्य करे। उन्होने कहा जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भी बैठके आयोजित की जा रही है। उन्होने कहा सभी ग्रामवासियांे को अपने आस-पास के क्षेत्रो मे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि पुराने जल श्रोत रिचार्ज हो सके। उन्होने कहा जल संरक्षण हेतु लोगो को रेनवाटर हार्वेस्टिग के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि वर्षा के जल को संरक्षित किया जा सके ताकि आने वाले जल संकट से बचा जा सके।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com