बंद करे

स्वीडन के राजा किंग कार्ल 16 गुस्ताफ और महारानी सिल्विया कार्बेट नेशनल पार्क भ्रमण के बाद आज पंतनगर एयरपोर्ट से एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली को प्रस्थान किया

प्रकाशित तिथि : 06/12/2019
48df1a35v

रूद्रपुर 06 दिसम्बर- स्वीडन के राजा किंग कार्ल 16 गुस्ताफ और महारानी सिल्विया कार्बेट नेशनल पार्क भ्रमण के बाद कार द्वारा आज पंतनगर एयरपोर्ट से एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली को प्रस्थान किया। पंतनगर एयरपोर्ट पहंुचने पर मण्डलायुक्त राजीव रौतेला, डीआईजी जगत राम जोशी, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी बलिंदरजीत सिंह आदि लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर उनकी आगवानी की।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890