स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने दिनांक 18 से 22 अप्रैल 2022 के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ की
रूद्रपुर 13 अप्रैल, 2022- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने दिनांक 18 से 22 अप्रैल 2022 के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित क्षेत्रों के विधायकों व सांसदो से समन्वय कर विकासखण्ड वार आयोजित होने वाले मेले की तिथियों का निर्धारण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मेले में आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों द्वारा आनिवार्य रूप से मेले में उपस्थित रहें। उन्होने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन भव्य हो और मेले के आयोजन का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य मेले का लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि मेले के भव्य आयोजन हेतु सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये।
जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये कि एक दिवसीय ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजि की जाये। उन्होने कहा कि व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें। उन्होने एसीएमओ को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य मेले मे आवश्यकतानुसार स्टॉल लगाया जाये ताकि स्वास्थ्य मेले में आने वाले लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।
————————————————
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी, 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com