बंद करे

स्कूली बच्चों में प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया

प्रकाशित तिथि : 11/02/2020
IMG_8871v

रूद्रपुर 11 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत जनपद की प्रतिभाओ को मंच देने के उद्देश्य से कार्निवाल के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से जिले भर के स्कूली बच्चों में प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया। प्रतिभाखोज प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं नृत्य,गायन,योगा,चित्रकला व रंगमंच प्रतियोगिताए ब्लाक स्तर व जनपद स्तर पर आयोजित की गई। जिसमे कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो के स्कूली छात्र-छात्राओ को प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर दिया गया। आज गांधी पार्क के मुख्य मंच पर नृत्य प्रतियोगिता का प्री फाइनल कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो की करायी गयी। ब्लाक स्तर व जनपद स्तर से चुने हुए 27 जूनियर वर्ग व 25 सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगितर कर फाइनल 13 फरवरी को मुख्य मंच पर किया जायेगा। कल भी मुख्य मंच पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। निर्णायक मंडल मे आज मीनू अग्रवाल बिष्ट,सारगर,दीपा नायर,ओम प्रकाश,पंकज गुप्ता कार्यक्रम का आयोजन कोलम्बस पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया। संचालन कु0 इति गोयल द्वारा किया गया।
– – –
2-  दिनांक 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे से उधमसिंह नगर गाॅट टैलेंट परफारमेंस, सांय 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे हिमांचल प्रदेश क लोक नृत्य, 08 बजे सुष्मिता घोष बसु का वालीबुड का कत्थक, 09 बजे मुसायरे का आयोजन।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890