• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सिरौली कला, नगला एवं लालपुर को नगर पंचायत गठित किये जाने हेतु प्राप्त सुझाव/आपत्तियों की सुनवाई गठित समिति के सम्मुख की गई

प्रकाशित तिथि : 19/03/2021
0303

रूद्रपुर 18 मार्च, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में सिरौली कला, नगला एवं लालपुर को नगर पंचायत गठित किये जाने हेतु प्राप्त सुझाव/आपत्तियों की सुनवाई गठित समिति के सम्मुख की गई। जिसमे सिरौली कला हेतु एक आपत्ति व एक सुझाव, नगला के लिये एक आपत्ति व एक सुझाव एवं लालपुर से एक आपत्ति प्राप्त हुयी थी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल सहित सम्बन्धित आपत्तिकर्ता उपस्थित थे।
————————————————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com