सितारगंज ब्लाक की 282 पोलिंग पार्टिया नवीन मण्डी सितारगंज से व खटीमा ब्लाक की 238 पोलिंग पार्टिया खटीमा तराई मण्डी से अपने मतदेय स्थलो को रवाना हो गई

खटीमा/सितारगंज 15 अक्टूबर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के अंतिम चरण 16 अक्टूबर को सितारगंज व खटीमा विकास खण्ड में होने वाले मतदान को देखते हुए आज सितारगंज ब्लाक की 282 पोलिंग पार्टिया नवीन मण्डी सितारगंज से व खटीमा ब्लाक की 238 पोलिंग पार्टिया खटीमा तराई मण्डी से अपने मतदेय स्थलो को रवाना हो गई है।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सितारगंज व खटीमा विकास खण्डो का भ्रमण करते हुए निर्वाचन मे लगे कार्मिको से कहा सभी कार्मिक निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराये। उन्होने कहा इस कार्य हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आप के साथ है व मतदान पार्टिया अपने निर्धारित मतदान केन्द्रो पर ही रात्रि विश्राम करे तथा बाहरी व्यक्तियो का किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करे। कहा महिला मतदान कार्मिको को मतदान केन्द्र पर रात्रि विश्राम से सशर्त छूट दी जा रही है। उन्होने कहा महिला कार्मिक मतदान दिवस पर ससमय मतदान केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करे। उन्होने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान केन्द्रो की रेंडमली चेकिंग करने के भी निर्देश दिये इसके साथ ही उन्होने कहा मतदान केन्द्रो मेे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियो को मतदान शुरू होने के प्रत्येक 02 घंटे मे मतदान प्रतिशत की सूचना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी पीठासीन अधिकारी प्रातः 08 बजे से मतदान अवश्य रूप से शुरू करवा दे। उन्होने कहा सभी कार्मिक मतदान सामग्री लेते समय सभी दश्तावेजो एवं मतदान सामग्री का मिलान सूची से अवश्य कर ले। उन्होने कहा सभी कार्मिक पूरी निष्ठा व तत्परता के साथ कार्य करे।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया खटीमा विकास खण्ड को 02 जोन व 11 सेक्टर मे तथा सितारगंज ब्लाक को 02 जोन व 19 सेक्टर मे विभाजित किया गया है। खटीमा विकास खण्ड मे 238 मतदान स्थल, सितारगंज विकास खण्ड मे 282 मतदान स्थल बनाये गये है। उन्होने बताया खटीमा विकास खण्ड मे कुल मतदाता 128481 है जिसमे 63804 महिलाएं व 64677 पुरूष मतदाता व सितारगंज विकास खण्ड मे 124374 कुल मतदाता जिसमे 60507 महिलाए व 63867 पुरूष मतदाता सम्मिलत है। उन्होने बताया खटीमा विकास खण्ड मे 115 संवेदनशील, 40 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल व सितारगंज ब्लाक मे 183 संवेदनशीन व 99 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल है। मतदान पार्टी मे 01 पीठासीन अधिकारी, 03 पुरूष मतदान अधिकारी व 01 महिला मतदान अधिकारी सम्मिलत है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एएसपी देवेन्द्र पिंचा, नरेश दुर्गापाल सहित जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890