बंद करे

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर मंें मनाया गया

प्रकाशित तिथि : 31/10/2019
IMG_5137v

रूद्रपुर 31 अक्टूबर- सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर मंें मनाया गया। जनपद में कई स्थानो  पर रन फाॅर यूनिटि (एकता के लिये दौड) का आयोजन किया गया। रूद्रपुर में पुलिस लाईन से दौड का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यह दौड पुलिस लाईन से होते हुये पेट्रोल पम्प नैनीताल रोड-अटरिया मोड से होते हुये वापस पुलिस लाईन में समाप्त हुई। दौड में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, अधिकारियो,कार्मिको द्वारा भाग लिया गया। दौड की समाप्ति के बाद पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली जाने वाली शपथ दिलाई गयी।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद के शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालयो में भी विभागाध्यक्षो द्वारा अपने कार्मिको को राष्ट्रीय  एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी। वही कलक्ट्रेट सभागार में ओसी कलक्टेªट एनएस नबियाल द्वारा कार्मिको को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर पुलिस लाईन में ओसी कलक्टेªट एनएस नबियाल,मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी रश्किा सिद््दकी,एएसपी देवेन्द्र पिंचा,प्रमोद कुमार,एसडीएम विवेक प्रकाश,सीओ हिमांशु शाह,खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम आदि उपस्थित थे।
– -’-

जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890