बंद करे

‘‘सबकी योजना सबका विकास‘‘ हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन 06 जनवरी से 05 फरवरी तक किया जाना है

प्रकाशित तिथि : 24/12/2019

रूद्रपुर 24 दिसम्बर- ‘‘सबकी योजना सबका विकास‘‘ जन अभियान के अन्र्तगत सर्वागीण एवं विस्तृत ळच्क्च् निर्माण हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन 06 जनवरी से 05 फरवरी तक किया जाना है, उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया भारत सरकार उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायतों में संविधान की 11वीं अनुसूची के अन्र्तगत 29 विषयों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से ग्राम पंचायत के वृहत एवं सर्वागीण विकास के लिए समेकित ग्राम पंचायत विकास निर्माण योजना तैयार की जानी है, जिसके अन्र्तगत सर्वप्रथम मिशन अन्त्योदय सर्वे से प्राप्त डाटा का ग्राम सभा में अनुमोदन कराने के उपरान्त इसमें पाये गये महत्वपूर्ण अन्तरालों को भरने के लिए ग्राम पंचायतों में प्राप्त विभिन्न अनुदान राशियों के साथ ही अन्य विभागों मेें केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं में समन्वयन कर ग्राम पंचायत की कार्य योजना तैयार की जाए। इसे प्रत्येक दशा में 28 फरवरी 2020 या इससे पूर्व भारत सरकार के पोर्टल प्लान-प्लस में अपलोड कराया जाना है
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया ‘‘सबकी योजना सबका विकास‘‘ जन अभियान के अन्र्तगत सर्वागीण एवं विस्तृत ळच्क्च् निर्माण हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्राम पंचायत योजना सुविधाप्रदाता टीम (ळच्क्च्) सरपंच (प्रधान) अध्यक्ष होगें। ग्राम पंचायत सचिव-सदस्य संयोजक, ग्राम पंचायत के निर्वाचित वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत के पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधिगण व ग्राम पंचायत के अन्य कार्मिक होगें। उन्होने बताया समस्त कार्यक्रमों के लिए प्रत्येक विकास खण्ड में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होगें तथा प्रत्येक विकास खण्ड के सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी समन्वयक अधिकारी होगें और सम्बन्धित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं0) इसके संयोजक होगें। जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के नोडल अधिकारी होगें।

– – – –
2- जनपद में शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, दिनेशपुर (उधमसिंह नगर) में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गो के अभ्याथियों हेतु हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय एवं आशुलिपि हिन्दी में प्रारम्भ किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रभारी सेवायोजन अधिकारी राजेन्द्र कुमार पन्त ने बताया 01 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय, छः मासिक एवं 01 जनवरी 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 तक आंशुलिपि हिन्दी, एक वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को समूह ‘ग‘ के पदों पर सेवायोजित कराने के उद्देश्य से शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, दिनेशपुर, (आई.टी.आई. परिसर) उधमसिंह नगर में संचालित है। जिसमें उक्त वर्ग के अभ्यार्थियों को हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय के अतिरिक्त आंशुलिपि हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ कम्प्यूटर प्रशिक्षण का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890