शस्त्र लाइसेंस दिनांक 29 जून, 2020 तक आॅनलाइन करा सकते है
रूद्रपुर 26 जून- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया जनपद के अवशेष शस्त्र धारक, जिन्होने अभी तक अपने शस्त्र लाइसेंस एन0डी0ए0एल0 पोर्टल पर आनलाईन नही किये है वे अपना शस्त्र लाइसेंस दिनांक 29 जून, 2020 तक आॅनलाइन करा सकते है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारको, जिन्होने अभी तक अपना शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पोर्टल पर आॅनलाईन नही करवाया है, उनके लाइसेंस आॅनलाइन कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करे ताकि 29 जून, 2020 तक उनके लाइसेंस आॅनलाइन हो सके। उन्होने बताया जनपद के अवशेष शस्त्र लाइसेंस धारक अपना लाइसेंस, आधार कार्ड, पहचान पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटो आदि अभिलेखो के साथ जिला कार्यालय कलेक्टेªेट कक्ष संख्या-33 मे किसी भी कार्य दिवस मे उपस्थित होकर आॅनलाइन करा सकते है।
– – – –
2-दिनांक-12 फरवरी, 2020 को अपराहन 03.30 बजे पहेनिया चैराहा, खटीमा मे बस संख्या-यूके 07 पीए 1127 के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रियल जांच कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने उप जिलाधिकारी खटीमा को जांच अधिकारी नामित किया है। उप जिलाधिकारी खटीमा ने बताया उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह 03 दिन के भीतर साक्ष्य सहित अपना कथन उप जिलाधिकारी कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकते है अथवा कार्यालय की मेल आईडी sdmkhtm-usn-uk@nic.in पर भी उपलब्ध करा सकते है।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।