वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वैक्सीनेशन की गहनता से समीक्षा
रूद्रपुर 02 नवम्बर, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वैक्सीनेशन की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज़ के सापेक्ष द्वितीय डोज़ लगवाने वालों की संख्या में कमी आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पहली डोज के बाद निर्धारित अवधि पूरी कर चुके व्यक्तियों को दूसरी डोज़ लगवाने हेतु जनपद में महा अभियान चलाना सुनिश्चित करें। अभियान को सफल बनाने के सभी धर्मों के धर्मगुरूओं का सहयोग लेने, व्यापार मण्डलों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शीघ्रता से वैक्सीन की दूसरी डोज भी शतप्रतिशत लगवाने वाले क्षेत्रों के आशा, आंगनबाड़ी, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने नगर पालिका, निगम व नगर पंचायतों के वाहनों से भी दूसरी डोज़ के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये। ड्यू लिस्ट के अनुसार सभी व्यक्तियों से मोबाइल पर सम्पर्क करते हुए उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जसपुर तथा बाजपुर में कम वैक्सीनेशन होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुनः कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटरों पर बैनर अवश्य लगाने तथा वैक्सीनेशन टीमों को जनता से सौम्य व्यवहार करते हुए वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने वैक्सीनेशन टीमों को समयबद्धता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये।
उन्होंने जनपद में डेंगू की रोकथाम हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये जल क्षेत्रों में समय समय पर एन्टीलार्वा दवाईयों का छिड़काव किया जाये तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के बुखार की सूचना मिलने पर उन क्षेत्रों में तत्परता से जाॅच टीमें भेजना सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.सुनीता चुफाल रतूड़ी, एसीएमओ डाॅ.हरेन्द्र मलिक, डाॅ.अविनाश खन्ना, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी डाॅ.महेश कुमार, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.बीसी जोशी, एसएमओ डाॅ.आरडी भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, डीडीएमओ उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।