विश्व मात्स्यिकी दिवस के कार्यक्रम
प्रकाशित तिथि : 20/11/2019
रूद्रपुर 20 नवम्बर- प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या कल दिनांक-21 नवम्बर, 2019 को प्रातः 10.30 बजे बनबसा से प्रस्थान कर 11 बजे ब्रूड बैंक खटीमा, निकट नागरिक अस्पताल खटीमा मे विश्व मात्स्यिकी दिवस के कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर 03.30 बजे खटीमा से पिथौरागढ को प्रस्थान करेंगी।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com