विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रकाशित तिथि : 05/12/2025
रुद्रपुर, 01 दिसंबर 2025 (सू0वि0)- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके अतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त TiNGO से आये प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों द्वारा आवास विकास क्षेत्र के अत्तर्गत आम-जन को जागरूक किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 के0के0 अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर तथा जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ हरेन्द्र मलिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्च्यात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समस्त राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के काउंसलर, एआरटी मेडिकल ऑफिसर के साथ HIV/AIDS संक्रमण पर कार्य करने वाले TiNGO को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त TiNGO से high risk population को Target करने तथा HIV testing कराने के साथ ही एआरटी लिंक कराने हेतु आग्रह किया गया । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा NACP से आये काउंसलर से effective counselling करने के साथ नये bot-spot तलाश करने का सुझाव दिया गया। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी द्वारा सभी HIV कार्यक्रम में कार्य कर रहे NACP staff से effective के साथ ही HIV से ग्रसित व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करने की अपील की गयी।
समस्त कार्यक्रम का संचालन District Integrated Strategy for HIV/AIDS (DISHA)से डा0 श्वेता दीक्षित (CPM) डा० जयंत नंद जोशी (CSO), अराधना श्रीवास्तव (DMDO) द्वारा किया गया।
जिसके अतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त TiNGO से आये प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों द्वारा आवास विकास क्षेत्र के अत्तर्गत आम-जन को जागरूक किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 के0के0 अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर तथा जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ हरेन्द्र मलिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्च्यात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समस्त राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के काउंसलर, एआरटी मेडिकल ऑफिसर के साथ HIV/AIDS संक्रमण पर कार्य करने वाले TiNGO को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त TiNGO से high risk population को Target करने तथा HIV testing कराने के साथ ही एआरटी लिंक कराने हेतु आग्रह किया गया । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा NACP से आये काउंसलर से effective counselling करने के साथ नये bot-spot तलाश करने का सुझाव दिया गया। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी द्वारा सभी HIV कार्यक्रम में कार्य कर रहे NACP staff से effective के साथ ही HIV से ग्रसित व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करने की अपील की गयी।
समस्त कार्यक्रम का संचालन District Integrated Strategy for HIV/AIDS (DISHA)से डा0 श्वेता दीक्षित (CPM) डा० जयंत नंद जोशी (CSO), अराधना श्रीवास्तव (DMDO) द्वारा किया गया।
———————————————
जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर।
—
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,