विभागीय परिसम्पतियों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक

रूद्रपुर 27 जून- जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में विभाग के समस्त कार्यालयध्यक्षों के साथ विभागीय परिसम्पतियों को अभिलेखों में विभागों के नाम कराये जाने एवं विभागीय परिसम्पतियों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक ली। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय की परिसम्पत्तियों का विवरण,अतिक्रमण पर, अब तक क्या कार्यवाही की गयी कि रिर्पोट शीघ्र उपलब्ध करवायें उन्होने कहा कि विभागीय सम्पत्ति व अतिक्रमण के मामलों के सम्बन्ध में जिला स्तर व परगना स्तर पर कमेटी गठित की गयी है। जिसके माध्यम से अधिकारियों को रिर्पोट देनी थी किन्तु विभागों द्वारा अभी तक रिर्पोट प्रस्तुत नही की गई है। जिस पर उन्होनें नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सभी एस0डी0एम0 को अपने-अपने क्षेत्र में नगर निगम, नगरपालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक बैठक करते हुए शीघ्र रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,ए0एस0पी0 प्रमोद कुमार,नगर आयुक्त जय भारत सिंह एस0डी0एम0 ए0पी0 वाजपेयी, मनीष बिष्ट विवेेक प्रकाश,मुक्ता मिश्र,शा0अधिवक्ता वरितजीत सिंह के साथ ही सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
ऊधम सिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890