विदेशी मदिरा की दुकानो के आॅनलाईन निविदा
प्रकाशित तिथि : 16/03/2019

रूद्रपुर 14 मार्च- भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के बाद जनपद मे वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए देशी, विदेशी मदिरा की दुकानो के आॅनलाईन आफर के माध्यम से नये दुकानो के आवंटन की प्रक्रिया आज देर सांय जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल के निर्देशन में प्रारम्भ कर दी गई है। इसके अन्तर्गत आज जनपद की 09 देशी व 03 विदेशी निविदाओ के लिए 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिसमे प्रथम चरण मे आज तकनीकी निविदा खोली जा रही है। वित्तीय निविदा 16 मार्च को पूर्वाह्न को होगी। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890