• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019

प्रकाशित तिथि : 23/03/2019
Loksabha General Election-2019
रूद्रपुर 23 मार्च- लोकसभा निर्वाचन-2019 को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया निर्वाचन हेतु नियुक्त अनेक पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियो द्वारा अपने स्वास्थ सम्बन्धी परेशानियो का उल्लेख करते हुए निर्वाचन ड्यूटी से हटाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण हेतु कार्यवाही के अन्तर्गत कार्मिको की मेडिकल बोर्ड जांच 25 मार्च, 2019 को पूर्वाह्न 10 बजे से विकास भवन सभागार मे चिकित्सा दल द्वारा चिकित्सयीय जांच की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया मुख्य चिकित्साधिकारी उधमसिंह नगर की अध्यक्षता मे मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसमे डा0 पीसी पंत, डा0 आरके सिन्हा, डा0 प्रवीण श्रीवास्तव, डा0 गौरव अग्रवाल व डा0 दिव्यंशी मिततल शामिल किये गये है।
– – – –
2- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए जनपद हेतु व्यय प्रेक्षक दिनेश बडगुजर (संयुक्त आयुक्त इनकम टैक्स) द्वारा जनपद की 09 विधानसभाओ का निरीक्षण कर सम्बन्धित एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने फ्लाईग स्कावड टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, विडियो सर्विंलांस टीम आदि की जानकारी भी ली। उन्होने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार सभी एआरओ कार्य करते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करे साथ ही प्रत्याशियो द्वारा निर्वाचन के दौरान जो भी खर्च किये जाते है, उन पर नजर रखते हुए व्यय को लेखा रजिस्टर मे दर्ज करे। प्रेक्षक द्वारा सितारगंज क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890