बंद करे

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम, वीवी पैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम में किया गया

प्रकाशित तिथि : 22/03/2024

रूद्रपुर 22 मार्च, 2024 (सू.वि.) लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम, वीवी पैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम में किया गया। इस प्रथम रेण्डमाईजेशन से वीयू, सीयू एवं वीवी पैट का विधानसभावार आवंटित हो गये है। द्वितीय रेण्डमाईजेशन से ईवीएम का बुथवार आवंटन किया जायेगा।
जनपद में 3065 सीयू, 2179 वीयू व 2383 वीवी पैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन के बाद 23 मार्च शनिवार व 24 मार्च रविवार को ईवीएम वेयर हाउस रूद्रपुर में प्रातः 08 बजे से विधानसभावार ईवीएम मशीनों की स्केनिंग करते हुए पृथक-पृथक किये जायेगें। उन्होने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे भी वेयर हाउस में विधानसभावार मशीनों के पृथक-पृथक कार्य में मौजूद रहे।
रेण्डमाईजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी लक्ष्मी चौहान सहित जिला महामंत्री भाजपा योगेश वर्मा, आप के संजय कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, महानगर महामंत्री कांग्रेस सुनिल आर्य, लोकसभा प्रभारी बीएसपी चन्द्रकेश्वर राव, जिला सचिव सीपीआईएम राजेन्द्र सिंह, पूर्व जिला मंत्री सीपीआई राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य योगेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

———————————–
गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890