रूद्रपुर गांधी मैदान मे 01 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेला-2021 का आयोजन किया जा रहा है
रूद्रपुर 01 दिसम्बर, 2021- स्वयं सहायता समूहो को स्वावलम्बी बनाने तथा उनके द्वारा उत्पादित उत्पाद को बाजार देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रूद्रपुर गांधी मैदान मे 01 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेला-2021 का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सरस मेला-2021 का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल तथा मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मुुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री राजकुमार ठुकराल ने कहा इस तरह के मेलों से स्वयं सहायता समूहो के हस्त शिल्प को बढावा मिलेगा। उन्होने कहा जिला प्रशासन की यह पहल उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी जो कोई हुनर रखते है। उन्होने कहा व्यापार के दृष्टिकोण से यह राष्ट्रीय सरस मेला-2021 मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी ने बताया इस मेले में जनपद उधमसिंह नगर के साथ ही उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आये स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टाल लगाये गये है जिसमें उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उचित दरों पर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
संजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेशक मत्स्य/जिला सूचना अधिकारी मो0न0-9760641111
संजय कुमार, संवीक्षक, मो0न0-9837837814