बंद करे

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार की टीम द्वारा 14 दिसम्बर 2019 को जनपद में एक कैम्प/बैंच का आयोजन किया जा रहा हैै

प्रकाशित तिथि : 09/12/2019
IMG_6203v

रूद्रपुर 09 दिसम्बर- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार की टीम द्वारा 14 दिसम्बर 2019 को जनपद में एक कैम्प/बैंच का आयोजन किया जा रहा हैै। जिसमें आयोग की टीम द्वारा जनपद में बच्चों की शिकायतें सुनी जायेंगी। उक्त कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा अपने बच्चे का दर्द हर किसी को होता है, इसलिए बच्चो के अधिकारो का हनन नही होना चाहिए। उन्होने कहा स्वास्थ विभाग द्वारा बच्चो के हितो के लिए जो भी स्वास्थ सेवाएं चलाई गई है, उनका प्रचार-प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया बच्चो की समस्याओ को तुरंत सुलझानेे व इन मामलो मे शीघ्र एफआईआर दर्ज करने हेतु एसपी क्राईम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा बच्चो के स्वास्थ सम्बन्धी शिकायतो के निस्तारण हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करे। जिलाधिकारी ने विडियो कांफे्रस के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियो को इस सम्बन्ध मे अपने स्तर पर बैठक आयोजित करने व इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य को प्रत्येक विद्यालयो मे अभिभावको व बच्चो के साथ बाल संरक्षण से सम्बन्धित बैठक करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा जो अभिभावक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम के सम्मुख बच्चो से सम्बन्धित शिकायते रखना चाहते है वह किसी भी कार्य दिवस मे अपनी शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय मे दर्ज कर सकते है व 14 दिसम्बर, 2019 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार की टीम के सामने अपनी शिकायतें रख सकते है। जिलाधिकारी ने जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यो व चाईल्ड हैल्प लाईन के सदस्यो को निर्देशित करते हुए कहा कि वे बनाये गये प्राविधानो के अनुसार कार्य करे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, एमएनए जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, सी0डब्लू0सी0 के सदस्य अमित श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890