बंद करे

राष्ट्रीय पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान 20 सितम्बर 2020 से 26 सितम्बर 2020 तक आयोजित की जायेगी

प्रकाशित तिथि : 09/09/2020

रूद्रपुर 08 सितम्बर, 2020- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डीएस पंचपाल ने बताया है कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान 20 सितम्बर 2020 से 26 सितम्बर 2020 तक आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया अभियान के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक दिनांक 09 सितम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगीे। बैठक में सम्बन्धित अधिकारी समय से  प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे।।

– – – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com