• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

यू एस कार्निवाल के अंर्तगत आज 12 वे दिन मुख्य मंच पर स्वरमयी एकेडमी रुद्रपुर के द्वारा कुमाऊनी संस्कृति चाचरी, छपेली का समायोजन प्रस्तुत किया गया

प्रकाशित तिथि : 20/02/2020
IMG_0644v

रुद्रपुर 19 फरवरी 2020- यू एस कार्निवाल के अंर्तगत आज 12 वे दिन मुख्य मंच पर स्वरमयी एकेडमी रुद्रपुर के द्वारा कुमाऊनी संस्कृति चाचरी, छपेली का समायोजन प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत बंगाल की संस्कृति को लोकगीतों एवं लोकनृत्य के माध्यम से परोसा गया, जिसके अंतर्गत कु0 दीक्षा द्वारा ग्राम छाड़ा सोई रांगा माटी, ए गाने प्रजापति पाताया-2 रंग छाड़ाये, हिमानी शेखर द्वारा आज जीवन खुजे आये, सम्पा चक्रवर्ती द्वारा मेरी भीगी भीगी सी पलकों में रह गई, सुहाग चाँद बादोनी धनी नाचो तो देखी की, एवं बांग्ला लोकनृत्य में स्वीट एंजेल डान्स एकेडमी की सूर्यान्शी गोश्वामी ने पिंडारे पलासेर फूल, फागुनेर मोहिनये पर, भारती नृत्य निकेतन द्वारा मयन छलक छलक पर एवं वाईब्रेन्स द डाँस स्टूडियो के द्वारा गणेश वन्दना, बुमरो-बुमरो, गनपत, नगाड़ा, आदि गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसका भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
इस दौरान कार्यक्रम में अपार जिला अधिकारी जगदीश चन्द्र कांडपाल जी के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे।


Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
फ़ोन – 05944-250890,ईमेल – diousnagar2013@gmail.com