• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

यूएस नगर कार्निवाल का आयोजन 11 जनवरी से रूद्रपुर स्टेडियम मे किया जायेगा

प्रकाशित तिथि : 21/12/2019
IMG_6646v

रुद्रपुर 21 दिसम्बर- जनपद मे छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे बढाने व उन्हे इस दिशा में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यूएस नगर कार्निवाल का आयोजन विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 11 जनवरी से रूद्रपुर स्टेडियम मे किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे एक बैठक कैम्प कार्यालय मे आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे आपसी सामन्जस्य बनाते हुए कार्निवाल को सफल बनाने हेतु तत्परता से कार्य करे। उन्होने जनपद के विभिन्न प्राईवेट स्कूलो के प्रबन्धको, प्रधानाचार्यो व संगीत/डांस टीचरो से सहयोग की अपील करते हुए कहा कार्निवाल को सफल बनाने हेतु वे भी अपने सुझाव दे ताकि उनके सुझावो का इस्तेमाल करते हुए कार्निवाल को भव्य मनाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया 11 जनवरी को कार्निवाल का सुभारम्भ किया जायेगा जिसमे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
बैठक मे सीटीओ भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पूजा पाण्डे, एआरटीओ पूजा नयाल, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, भावना भनोटा, इन्द्रा त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com